Honda April Discounts: कार खरीदने का सुनहरा मौका! कंपनी इन मॉडल्स पर दे रही है 76,100 तक के जबरदस्त फायदे

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने आने वाले मॉडल्स को प्रदर्शित किया था, जिनमें बहुप्रतीक्षित हैरियर EV और आइकोनिक सिएरा EV शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने ईवी कम्यूनिटी को धन्यवाद करते हुए 50,000 रपए तक का लोयल्टी बोनस ऑफर किया है. इसमें टाटा मोटर्स पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दोनों के ग्राहक शामिल हैं. दूसरी जनरेशन की Honda Amaze के S वेरिएंट पर ₹57,200 का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, Amaze S CNG वेरिएंट पर इस महीने ₹77,200 तक की छूट मिल रही है. टाटा के मौजूदा ग्राहकों के लिए भी लॉयल्टी रिवॉर्ड्स की घोषणा की गई है.

एविया मास्टर्स बोनस ऑफर

मारुति सुजुकी डिजायर

एविया मास्टर्स बोनस ऑफर

2 लाख से ज्यादा संतुष्ट ईवी मालिक टाटा मोटर्स पर भरोसा कर रहे हैं. मात्र 5 साल में इन कस्टमर्स ने 5 बिलियन किलोमीटर से भी ज्यादा रोड को कवर कर लिया है. ईवी क्षेत्र में सबसे अधिक बिक्री वाले 4-व्हीलर निर्माता के रूप में कंपनी के नेतृत्व को मजबूत किया है. Hyundai Motor India ने ‘Hyundai Super Delight March’ सेल्स कैंपेन के तहत मार्च महीने में अपनी कुछ कारों पर ₹55,000 तक की छूट देने का ऐलान किया है. यह घटना चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लेकर इंस्टाग्राम तक वायरल हो गई. @mothershipsg इंस्टा हैंडल से पोस्ट हुए वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

एविया मास्टर्स बोनस ऑफर

h CPC Salary Calculator: लेवल-8, 9, 10, AGP_10, 11, 12 GP पर नए फिटमेंट-भत्तों के साथ कितनी होगी नेट सैलरी?

एविया मास्टर्स बोनस ऑफर

होंडा इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान के लिए ₹1,111 प्रति लाख की ईएमआई स्कीम भी ऑफर कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने लगभग 70 मीटर लंबी टेबल पर कैश बिछाया और कर्मचारियों को की टीम में बांट दिया. हर टीम को अपने दो प्रतिनिधि चुनने avia masters थे, जो 15 मिनट के भीतर जितना पैसा गिन सकें, वो पूरी टीम में बराबर बांट दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत एक कर्मचारी ने 1,00,000 युआन (करीब 12 लाख रुपये) तक गिन लिए, जबकि बाकी भी अपनी किस्मत आजमाने में जुटे रहे. Jio Gold 24K Days ऑफर का लाभ ग्राहक 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक उठा सकते हैं.

  • बोनस शेयर जारी होने के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल बढ़कर 79.37 करोड़ रुपये हो गई है.
  • खरीदारी के 72 घंटे के अंदर यह एक्स्ट्रा गोल्ड ग्राहक के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
  • अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सिर्फ एक प्रथा नहीं है, बल्कि सोने को घर में लाना सुख और समृद्धि को घर में स्थान देने के समान है.
  • कंपनी वर्तमान में भारत में पांच इलेक्ट्रिक मॉडल्स टियागो EV, टिगोर EV, पंच EV, नेक्सन EV और कर्व EV बेचती है.

इस अनोखे तरीके से बोनस देने का आइडिया कर्मचारियों को न सिर्फ एक्साइटिंग लगा बल्कि यह कर्मचारी संतुष्टि (Employee Motivation) के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया. टाटा नेक्सन जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसने मारुति ब्रेजा को 650 यूनिट से पीछे छोड़ दिया. नेक्सन जनवरी में 15,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी थी, जिसने मासिक बिक्री में लगभग 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी. इन आंकड़ों में नेक्सन के ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) और EV दोनों वर्जन शामिल है.

इस फैसले से उन निवेशकों को बड़ा फायदा मिला है, जिन्होंने रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिए थे. Tata.ev के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ने अपनी स्ट्रॉन्ग वैल्यू को साबित किया है और 8000 ईवी यूजर्स ने एक लाख किलोमीटर को सरपास किया है. इसके अलावा कंपनी लगातार ईवी इकोसिस्टम तैयार करने की ओर काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए ईवी की पहुंच बन जाए. ध्यान दें कि ये ऑफर नई लॉन्च की गई तीसरी जनरेशन Amaze पर लागू नहीं हैं.

एविया मास्टर्स बोनस ऑफर

Trả lời

Email của bạn sẽ không được hiển thị công khai.

Đặt hàng nhanh
Bạn vui lòng ghi rõ cụ thể thông tin mua hàng hoặc yêu cầu, chúng tôi sẽ liên hệ với bạn ngay khi nhận được thông tin!